In the service of samaj since 2008
इस चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना 24 जनवरी 2008 को हुई थी। ट्रस्ट का उद्देश्य समाज की शिक्षा, चिकित्सा व जीविका के लिए आर्थिक सहायता करना है। अलीगढ जिला टोंक (राजस्थान) के निवासी, पिता जी श्री सोभागमल जी जैन का स्वर्गवास 20 नवंबर 1985 को एवं माता कपूरी देवी जैन जी का स्वर्गगमन 26 अप्रैल 2006 को हुआ था। धर्मनिष्ठ होने के साथ, वे दोनों समाज के विकास के लिए सहायता करने को सदैव तत्पर रहते थे।
उनके पुत्र डॉ धर्मचंद जैन, ऋषभचंद जैन, टीकमचंद जैन व विनोद कुमार जैन एवं पुत्री चंचल बाई जी ने माता जी के स्वर्गगमन पर ट्रस्ट के निर्माण का संकल्प लिया।
समाज के ज़रुरतमंद प्रौढ़ व वृद्धजनों के जीवन यापन के लिए प्रति महीने नियत राशि
समाज के ज़रुरतमंद लोगों को चिकित्सयीय खर्च भार में सहायता
समाज के कल्याण हेतु आर्थिक सहयोग को सदैव तत्पर